भारतीय फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री तथा बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की अंतिम यात्रा विले पार्ले क्रिमेशन ग्राउंड पहुंच चुकी है. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर सफेद फूलों से सजे ट्रक में रखकर यहां तक लाया गया है. श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. आप सोच रहे की नको सफेद फुलोसे सजाकर कुएं लाया जा रहा हैं आपकी जानकारी केलिए बतादे की उनको सफेद फूल बेहद पसंद थे, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को सफेद फूलों से लदे ट्रक में लाया गया.